भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन

संस्थाएं

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन

सूरत
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन सिटीलाइट, सूरत में मुनि मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम का आगाज नमस्कार महामंत्र एवं महावीर स्तुति के साथ हुआ। मुनि मोहजीत कुमार जी ने कहा कि महावीर का जन्म सदियों पहले हुआ। उनका जन्म जीवंत धर्म के आचरण का आधार है। महावीर ने उस जीवंत धर्म को अहिंसा, अनेकांत और अपरिग्रह युक्त चेतना की जागृति का संदेश दिया। इस अवसर पर मुनि भव्य कुमार जी ने महावीर के प्रति विनयांजलि प्रस्तुत की। मुनि जयेश कुमार जी ने महावीर जयंती की सार्थकता को वर्तमान के संदर्भ में धर्म, विज्ञान, जीवन सत्त्व के तथ्यों को प्रकट किया। कार्यक्रम में महिला मंडल, सूरत ने गीत की प्रस्तुति दी। तेरापंथी सभाध्यक्ष नरपत कोचर, महिला मंडल अध्यक्षा राखी बैद, तेयुप मंत्री अभिनंदन गादिया, टीपीएफ मंत्री धर्मेंद्र सेठिया ने भावाभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री अनुराग कोठारी ने किया।