भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन
राजलदेसर
भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस शासनश्री साध्वी मानकुमारी जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। साध्वीश्री जी ने नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात साध्वी स्नेहप्रभाजी ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर साध्वी कुशलप्रज्ञा जी, साध्वी कीर्तिरेखा जी, सभा अध्यक्ष विमल सिंह दुधेड़िया, तेयुप अध्यक्ष मुकेश श्रीमाल एवं ज्ञानशाला प्रशिक्षिका ज्योति बरड़िया ने अपने विचार व्यक्त किए। तेरापंथी सभा द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। जिसमें सभा, तेममं, तेयुप, कन्या मंडल, किशोर मंडल, अणुव्रत समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने भाग लिया। समारोह में प्रारंभ से लेकर अंत तक राजलदेसर थाने के पुलिस अधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही। तेरापंथी सभा की तरफ से पुलिस अधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी इंदुयशा जी ने किया।