आचार्य तुलसी डायग्नोस्टि सेंटर का भव्य उद्घाटन
गुवाहाटी।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् गुवाहाटी द्वारा अमेज शॉपिंग मॉल, ए0टी0 रोड, गुवाहाटी में आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं आचार्य तुलसी डेटल केयर का भव्य उद्घाटन जैन संस्कार विधि से किया गया। समणी निर्देशिका विपुलप्रज्ञाजी एवं समणी आदर्शप्रज्ञाजी के मंगलपाठ के पश्चात उद्घाटन किया गया। ज्ञातव्य है कि एटीडीसी में रियायती दरों पर ब्लड, यूरिन, स्टूल आदि की जाँच तथा दंत चिकित्सा की जाएगी। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने तेयुप गुवाहाटी की टीम को बधाई देते हुए मानव सेवा के इस महनीय प्रकल्प में अनुदान प्रदान करने वाले तथा सहयोगी बने समस्त महानुभावों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया एवं कहा कि आज तेरापंथ युवक परिषद् गुवाहाटी द्वारा इस एटीडीसी के उद्घाटन से अभातेयुप द्वारा संचालित मानव सेवा की इस राष्ट्रव्यापी शंृखला में एक कड़ी और जुड़ी है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अभातेयुप के महामंत्री पवन मांडोत ने कहा कि स्वस्थ समाज: स्वस्थ राष्ट्र की संरचना के साथ आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् का अपनी शाखा परिषदों के माध्यम से संचालित और प्रबंधित मानव सेवा को समर्पित महत्त्वपूर्ण उपक्रम है। वर्तमान में देश के विभिन्न क्षेत्रों में 72 एटीडीसी संचालित हैं, जिनमें रियायती दरों पर विभिन्न प्रकार के चिकित्सा परीक्षण किए जाते हैं। इस अवसर पर तेयुप गुवाहाटी के अध्यक्ष मनीष सिंघी एवं मंत्री विकास झाबक ने सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु सभी समाज बंधुओं का आभार ज्ञापन किया। उन्होंने एवं अन्य वक्ताओं ने कहा कि आज गुवाहाटीवासियों के लिए यह गौरव का पल आया है कि तेरापंथ युवक परिषद् गुवाहाटी अभातेयुप के निर्देशन में चिर-प्रतीक्षित एटीडीसी का शुभारंभ करने जा रही है। यह स्वप्न कई पूर्व अध्यक्ष-मंत्रियों के अथक् परिश्रम के परिणामस्वरूप है कि हम आज इस दिशा में आगे बढ़ पाए हैं। उल्लेखनीय है कि देश के 13 राज्यों के अंतर्गत यह 72वाँ एटीडीसी है। परिषद् मानव सेवा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रही है। रक्तदान एवं नेत्रदान के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है।
अतिथियों के साथ ही एटीडीसी के उदारमना दानदाता एवं उद्घाटनकर्ता संतोकचंद विनोद अक्षय डागा परिवार एवं गौतम कंस्ट्रक्शन प्रा0लि0 परिवार का सम्मान किया गया। साथ ही विशाल मेगा मार्ट में एटीडीसी हेतु निःशुल्क स्थान उपलब्ध करवाने के लिए सुरेश गोयल एवं इस कार्य में सेतु का काम करने वाले मुकेश बेताला का भी सम्मान किया गया। आयोजन में अभातेयुप के उपाध्यक्ष रमेश डागा, महामंत्री पवन मांडोत, कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा, तेरापंथी सभा गुवाहाटी के अध्यक्ष एवं अभातेयुप नेत्रदान सलाहकार बजरंग कुमार सुराणा, गुवाहाटी शाखा प्रभारी एवं नेत्रदान के राष्ट्रीय सहप्रभारी सुनील दुगड़, जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय प्रभारी राकेश जैन, अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य आशीष कोचर, दीपक बोथरा, क्षेत्रीय सहयोगी संदीप डागा, समिति सदस्य सुनील जमड़ एवं परिषद् अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, संस्था के पूर्व अध्यक्ष, मंत्रीगण, सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं किशोर मंडल के ऊर्जावान कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
इस अवसर पर तेयुप द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम प्रशिक्षक ताराचंद ठोल्या के निर्देशन में प्रातः 5.30 बजे तेरापंथ धर्मस्थल में ‘फिट युवा: हिट युवा’ कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात 8 बजे तेरापंथ धर्मस्थल से विशाल मेगामार्ट तक ‘नेत्रदान जागरूकता रैली’ निकाली गई। प्रातः 11 बजे से आईटीए सेंटर माछखोवा में ‘मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव’ का आयोजन किया गया। केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। सायं 5.30 बजे से ‘एक शाम: तुलसी के नाम’ भव्य भजन संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन आई0टी0ए0 सेंटर में किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायिका मीनाक्षी भूतोड़िया अपने सुमधुर कंठ से भजन गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। गुवाहाटी एटीडीसी को बनाने में तेयुप गुवाहाटी के कोषाध्यक्ष विवेक डागा का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन मंत्री विकास झाबक ने किया।