मौन की शक्ति विषयक कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

मौन की शक्ति विषयक कार्यशाला का आयोजन

सेलम।
अभातेममं के तत्त्वावधान में साध्वी डॉ0 गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में तेममं के द्वारा तेरापंथ सभा भवन में मौन की शक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। साध्वीश्री जी द्वारा नवकार मंत्र के उच्चारण से कार्यशाला की शुरुआत हुई। महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण किया गया। उषभ डूंगरवाल द्वारा स्वागत भाषण प्रेषित किया गया। साध्वी डॉ0 गवेषणाश्री जी ने वाणी संयम की शक्ति विषय पर कहा कि अभिव्यक्ति का सुंदर माध्यम है-भाषा। साधना का महत्त्वपूर्ण सूत्र है-वाणी। अनावश्यक बोलना, ग्रहण के समान है। साध्वी मेरुप्रभा जी द्वारा गीतिका प्रस्तुत की गई। साध्वी मयंकप्रभा जी ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। कार्यशाला का संचालन साध्वी दक्षप्रभा जी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री सरिता चोपड़ा द्वारा किया गया। महिला मंडल, सभा, तेयुप, कन्या मंडल सभी की सराहनीय उपस्थिति रही।