ननद-भाभी कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

ननद-भाभी कार्यशाला का आयोजन

उत्तर-कोलकाता।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं द्वारा तालमेल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अच्छी संख्या में बहनों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि दुनिया में अनेक प्रकार के रिश्ते होते हैं। उसमें ननद-भाभी का रिश्ता एक अद्भुत, विलक्षण विशिष्ट होता है। रिश्तों में कभी खटास नहीं आनी चाहिए। ननद भाभी का और भाभी ननद का मान रखे, सम्मान दे। मुनिश्री ने कहा कि प्रदर्शन आडंबर से रिश्तों में खटास भी आ सकती है। रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए सहनशीलता, विनम्रता, मधुर व्यवहार प्रेम, सौहार्द की आवश्यकता रहती है। मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि जीवन में सामंजस्य का होना अत्यंत आवश्यक है। मुनि कुणाल कुमार जी ने गीत का संगान किया। इस अवसर पर स्वागत भाषण अध्यक्ष संगीता लुणिया, सुनीता डोसी, पुष्पा हीरावत, ममता चंडालिया, वीणा बैद, ममता मणोत, श्वेता चोरड़िया ने अपनी प्रस्तुति दी। आभार ज्ञापन मंत्री सपना बिरमेचा ने किया।