ज्ञानशाला द्वारा अध्यात्म विकास सीरीज व जप अनुष्ठान

संस्थाएं

ज्ञानशाला द्वारा अध्यात्म विकास सीरीज व जप अनुष्ठान

गंगाशहर।
मुनि श्रेयांस कुमार जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला आयोजित हुई। सहप्रभारी चैतन्य रांका ने बताया कि गुरुदेवश्री तुलसी की मासिक पुण्यतिथि पर तेरापंथ भवन में जप का आयोजन किया गया। ज्ञानशाला, गंगाशहर ने जप के माध्यम से अपनी भावांजलि प्रस्तुत की। जिसमें ज्ञानशाला के 200 से अधिक ज्ञानार्थी एवं प्रशिक्षिकाओं ने मिलकर जप किया। इस अवसर पर ज्ञानशाला क्षेत्रीय संयोजक एवं सभा मंत्री रतनलाल छलाणी, ज्ञानशाला प्रभारी सी0ए0 मोहित संचेती, ज्ञानशाला संयोजिका संजू लालाणी, मोहिनी चोपड़ा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी व्यवस्थाओं में किशोर मंडल से रौनक भंसाली उपस्थित रहे। ज्ञानशाला, गंगाशहर में ‘मैंने भी सुना’ विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों को एक टास्क दिया गया कि वो गुरुदेव का प्रवचन सुनें। जिसका मूल विषय था ‘मूल नहीं भूल को छोड़ें’ बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। पूछे गए प्रश्नों का बच्चों ने उत्साहपूर्वक जवाब दिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।