निःशुल्क किडनी प्रोफाइल टेस्ट

संस्थाएं

निःशुल्क किडनी प्रोफाइल टेस्ट

बैंगलोर।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर जैन युवा संगठन बैंगलोर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तेयुप द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, राजाजीनगर एवं आडुगुडी के संयुक्त तत्त्वावधान में निःशुल्क किडनी प्रोफाइल टेस्ट के अंतर्गत ब्लड शुगर, ब्लड यूरिया, सीरम क्रिएटिनिन, सीरम कैल्शियम एवं यूरिक एसिड टेस्ट का आयोजन कुंडलपुर नगरी, फ्रीडम पार्क में किया गया। शिविर में परिषद अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, निवर्तमान अध्यक्ष विनय बैद, मंत्री विकास बाबेल, सहमंत्री विनोद कोठारी एवं रमेश सालेचा, कोषाध्यक्ष पवन चोपड़ा की विशेष उपस्थिति रही। अभातेयुप से राकेश दक ने शिविर स्टॉल का अवलोकन किया। कार्यक्रम में एटीडीसी प्रभारी सुरेश संचेती, पूर्व प्रभारी रजत बैद, पूर्व संयोजक प्रवीण नाहर, सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। राजाजीनगर विधायक सुरेश कुमार ने कैंप का अवलोकन किया और कार्यकर्ताओं के श्रम की प्रशंसा की। डॉक्टर कोमल, स्टाफ कस्तूरी, निशिता, धनलक्ष्मी एवं उषा के विशेष श्रम से कुल 245 लाभार्थियों की जाँच की गई। मंत्री विकास बाबेल ने आभार ज्ञापन किया।