भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन

संस्थाएं

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के विविध आयोजन

फरीदाबाद
साध्वी अणिमाश्री जी एवं मंदिरमार्गी समाज से साध्वी चंदनबाला जी के सान्निध्य में अतमानंद जैन सभा, श्री जैन स्थानकवासी सभा एवं जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के संयुक्त तत्त्वावधान में आत्मबल्लभ जैन भवन में महावीर जयंती का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बड्खल विधानसभा क्षेत्र से विधायिका सीमा त्रिखा, पूर्व राजनैतिक सचिव, मुख्यमंत्री हरियाणा अजय गौड़ एवं संपूर्ण जैन समाज के विशिष्ट महानुभावों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
साध्वी अणिमाश्री जी ने कहा कि महावीर अतीत का गौरव है, वर्तमान की जरूरत है और भविष्य का उजाला है। महावीर के सिद्धांत अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत कालजयी है। महावीर ने स्वयं को तपाया, खपाया, साधा। साधना की आँच में निखरे तब सिद्धि ने उनका वरण किया। साध्वी धर्मरतना जी महाराज सा ने कहा कि भगवान महावीर के जीवन से हम अनुशासन का पाठ पढ़ें। भगवान महावीर के जीवन रूपी हार से समता, विनम्रता, सरलता, शालीनता, सहजता के मोती लेकर अपने जीवन को आबदार व चमकदान बनाएँ। साध्वीवृंद ने गीत का संगान किया।
श्री आत्मवल्लभ जैन सभा के अध्यक्ष राजकुमार जैन, हरियाणा सरकार के मंत्री मूलचंद शर्मा, श्री जैन स्थानकवासी सभा, सेक्टर-7 के अध्यक्ष रवींद्र जैन, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष गुलाबचंद बैद ने अपने उद्गार व्यक्त किए। तेममं की बहनों ने बच्चों के साथ दृश्य-श्रव्य प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला के बच्चों ने नाटिका प्रस्तुत की। नीलम जैन ने भाव अभिव्यक्त किए। सभी कलाकार सारिका जैन ने अपनी प्रस्तुति के द्वारा सबका मन मोह लिया। अनिल जैन ने भजन की प्रस्तुति दी। अभिराज जैन ने कविता के माध्यम से अभिव्यक्ति दी। रियान जैन ने विचार एवं ललिता जैन ने नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन श्री आत्मवल्लभ जैन सभा के मंत्री विनीत जैन ने किया।