बच्चों में हो अच्छे संस्कारों का निर्माण

संस्थाएं

बच्चों में हो अच्छे संस्कारों का निर्माण

बालोतरा।
अभातेममं के निर्देशानुसार निर्माण कार्यशाला के अंतर्गत उम्मीद एक बेहतर कल की वर्कशॉप के आठवें और अंतिम चरण का कार्यक्रम तेममं द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, इंदिरा गांधी नगर, बालोतरा में किया गया। महिला मंडल मंत्री संगीता बोथरा ने बताया कि सर्वप्रथम महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला देवी संकलेचा के द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का प्रारंभ हुआ। कोषाध्यक्ष उर्मिला सालेचा ने विद्यार्थियों को महाप्रयाण ध्वनि का प्रयोग नौ बार करवाया। अभातेममं सदस्य व मारवाड़ क्षेत्र प्रभारी सारिका बागरेचा ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रिंसिपल समयसिंह गुर्जर ने कहा कि इन कार्यशालाओं के पश्चात काफी परिवर्तन बच्चों में आया है। उन्होंने तेममं की बहनों को कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। अध्यापक धीराराम डीलर ने भी महिला मंडल को धन्यवाद दिया। तेममं, बालोतरा को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। तेममं ने भी प्रिंसिपल समय सिंह गुर्जर एवं सभी अध्यापकगण को सम्मानित किया। बच्चों को प्रश्न-उत्तर विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन प्रचार-प्रसार मंत्री पुष्पा सालेचा ने किया। कार्यक्रम में लगभग 170 बच्चे उपस्थित हुए।