‘जैन धर्मोस्तु मंगलं’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘जैन धर्मोस्तु मंगलं’ कार्यशाला का आयोजन

पूर्वांचल कोलकाता।
अभातेममं के तत्त्वावधान में महिला मंडल द्वारा आयोजित ‘जैन धर्मोस्तु मंगलं’ कार्यशाला का प्रारंभ मुनि जिनेश कुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से ईजडसीसी ऑडिटोरियम सॉल्टलेक में हुआ। गुरु को समर्पित संस्कृत गीत का संगान भी किया गया। कार्यक्रम में अभातेममं की राष्ट्रीय अध्यक्षा, संरक्षिकागण, ट्रस्टीगण, पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्यगण, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के केंद्रीय पदाधिकारीगण, अभातेयुप के केंद्र पदाधिकारीगण कोलकाता क्षेत्र एवं उपनगरीय सभाओं, तेयुप, महिला मंडल एवं टीपीएफ के अध्यक्ष-मंत्री उपस्थित रहे।
चीफ ट्रस्टी पुष्पा बैंगानी ने तत्त्वज्ञान पाठ्यक्रम से जुड़ने के लिए परिषद् को प्रेरित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम सेठिया ने वक्तव्य दिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राजुल मणोत ने अनेकांत का दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया। प्रमुख वक्ता डॉ0 जगत राम भट्टाचार्य ने वक्तव्य में कहा कि महाव्रत का पालन ना कर सके तो अणुव्रत का पालन अवश्य करें। उन्होंने श्रावक के कर्तव्यों की भी विवेचना की।