एक शाम महाप्रज्ञ के नाम कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

एक शाम महाप्रज्ञ के नाम कार्यक्रम का आयोजन

बीड।
मुनि डॉ0 पुलकित कुमार जी के सान्निध्य में प्रेक्षाध्यान प्रणेता आचार्यश्री महाप्रज्ञजी की 14वीं वार्षिक पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में तेरापंथ समाज, बीड द्वारा जिनेंद्र मरलेचा के निवास स्थान पर ‘एक शाम महाप्रज्ञ के नाम’ कार्यक्रम का आयोजना किया गया। इस अवसर पर मुनि डॉ0 पुलकित कुमार जी ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञजी की कृपा और करुणा को मैंने साक्षात् निहारा है। जब मैं बालमुनि के रूप में था आचार्यश्री स्वयं हमारी ध्यान की क्लास लगाते थे। मुनिश्री ने अनेक संस्मरण सुनाते हुए संयम प्रदाता के प्रति गीतिका का संगान किया। मुनि नचिकेता जी ने महाप्रज्ञ जी का जीवन कर्तृत्व उजागर करते हुए गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में भूमि, नम्रता, समदरिया, प्रतिक्षा, श्रेयांस, अभिलाषा, सविता मरलेचा, मोक्षा, परी, आशाबाई ओझल, रजनी, प्रेक्षा समदरिया, मोती भंडारी आदि अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने आचार्यश्री के प्रति गीत, कविता एवं वक्तव्य के द्वारा विनयांजलि भाव प्रस्तुत किए। आचार्य महाप्रज्ञ महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में तेममं एवं सभा द्वारा ‘¬ श्री महाप्रज्ञ गुरुवे नमः’ का अखंड जाप तेरापंथ भवन में रखा गया। मुनिश्री का बीड़ में छह दिवसीय प्रवास कार्यकारी एवं सक्रियता भरा रहा।