आचार्यश्री महाश्रमण जी का जन्मोत्सव, पदाभिषेक एवं दीक्षा दिवस के आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री महाश्रमण जी का जन्मोत्सव, पदाभिषेक एवं दीक्षा दिवस के आयोजन

नोएडा
युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के 50वें दीक्षा दिवस महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में नोएडा तेरापंथी सभा जैन स्थानक के प्रांगण में हुआ। मुनिश्री की प्रेरणा से कार्यक्रम में स्थानक में विराजित श्रमण संघ के साध्वी डालिमा जी एवं परिधि जी की सहभागिता से चार तीर्थ की उपस्थिति में अत्यंत उल्लास और उमंग के साथ गोल्डन दीक्षा दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। मुनि कमल कुमार जी ने आचार्यश्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बाल्यावस्था, वैराग्यभाव, दृढ़ संघ भक्ति आदि अनेक गुणों से परिषद् को परिचित करवाया। चौदस की हाजरी के साथ आचार्य भिक्षु की अमिट मर्यादाओं को व्याख्यायित किया और श्रावकों को श्रावक निष्ठा पत्र का भी उच्चारण करवाया।
मुनि अमन कुमार जी तथा मुनि नमि कुमार जी सहित स्थानक में विराजित साध्वी परिधिजी ने भी दीक्षा, संयम, चारित्र और तप के महत्त्व को उजागर करते हुए आचार्यश्री के प्रति अपने भाव रखे। इस अवसर पर नोएडा सभाध्यक्ष रणधीर बैद, दिल्ली सभा उपाध्यक्ष बाबूलाल दुगड़, राष्ट्रीय कन्या मंडल प्रभारी अर्चना भंडारी, तेयुप से दिलीप कुंडलिया, नोएडा टीपीएफ प्रभारी प्रसन्न सुराणा, नोएडा जैन स्थानक मंत्री अनिल जैन, नोएडा के श्रावक मोतीलाल नाहटा, वरिष्ठ श्रावक किशनलाल बैद आदि गणमान्य व्यक्तियों ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किए।
तेममं, नोएडा की अध्यक्षा कविता लोढ़ा सहित महिला मंडल की बहनों ने गीतिका द्वारा अपनी श्रद्धा समर्पित की। नोएडा सहित आसपास के क्षेत्रों से समागत श्रावक-श्राविकाओं सहित संपूर्ण परिषद् ने गीत का संगान किया। मुनिश्री की प्रेरणा से ¬ हृीं श्रीं महाश्रमण गुरुवे नमः और नवकार मंत्र का जप श्रावक-श्राविकाओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामायिक पचरंगी का क्रम भी रहा। मुनि नमि कुमार जी ने गुरुदेव के दीक्षा दिवस पर 11 की तपस्या का प्रत्याख्यान किया।