आचार्यश्री महाश्रमण जी का जन्मोत्सव, पदाभिषेक एवं दीक्षा दिवस के आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री महाश्रमण जी का जन्मोत्सव, पदाभिषेक एवं दीक्षा दिवस के आयोजन

तपामंडी
साध्वी कनकरेखा जी के सान्निध्य में आचार्यश्री महाश्रमण जी के पदाभिषेक का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी गुणप्रेक्षाश्री जी, साध्वी संवरविभा जी, साध्वी केवलप्रभा जी व साध्वी हेमंतप्रभा जी ने आचार्य अभिवंदना के साथ शुरू किया। साध्वी कनकरेखा जी ने कहा कि आचार्य महाश्रमण जी का अद्भुत व्यक्तित्व व अनुपम कर्तृत्व है। जिनका जीवन अनेक विशिष्ट गुणों का समवाय है। आपकी प्रत्येक सोच मानव शांति के साथ जुड़ी हुई है। विश्व संत आचार्य महाश्रमण जी का प्रत्येक आयाम विश्व कल्याण के साथ जुड़ा हुआ है। अहिंसा यात्रा के दौरान नैतिकता, सद्भावना व नशामुक्ति के संदेश से आपने जन-जन को लाभान्वित किया।
संयोजकीय वक्तव्य में साध्वी गुणप्रेक्षाश्री जी ने अपने आराध्य की अर्चना की। स्वागत भाषण के साथ सुनील जैन ने विचार रखे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब प्रांतीय तेरापंथ सभाध्यक्ष केवल कृष्ण गोयल ने विशेष आमंत्रित ब्रह्मकुमारी उषाजी ने कहा कि मैं तेरापंथ से बहुत प्रभावित हूँ, हम सब एकता के मंच से कार्य करें। तपामंडी से कन्या मंडल ‘महाश्रमण दरबार’ की रोचक प्रस्तुति, युवती बहनों ने सरगम अभिनव ओगाज व ज्ञानशाला के नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने वुइथ एक्शन प्रोग्राम देकर पूरी परिषद् को भाव-विभोर कर दिया।
सूनाम व तपामंडी महिला मंडल, अलका जैन, संजय जैन, मंडल की मंत्री इंदु जैन ने वक्तव्य व गीत से अभिव्यक्ति दी। साध्वी हेमंतप्रभा जी ने अपने विचार रखे। सभा मंत्री सुशील जैन ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर त्याग-प्रत्याख्यान की मंजुषा डॉ0 यशपाल सुनीता जैन ने साध्वीश्री जी को भेंट की। सभा द्वारा विशेष अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर भटिंडा, रामपुराफूल, सूनाम, संगरूर, लोंगोवाल, बनीला आदि क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की उपस्थिति सराहनीय रही।