अक्षय तृतीया के विविध आयोजन

संस्थाएं

अक्षय तृतीया के विविध आयोजन

भीलवाड़ा
तेरापंथ भवन, नागौरी गार्डन में तेममं द्वारा वर्षीतप करने वाले तपस्वी भाई-बहन सुरेशचंद्र बोरदिया, सागरमल रांका, पुष्पा हिरण, सुशीला नौलखा, मैना बुरड़, विमला सिंघवी, लाड हिंगड़, जतन हिरण, मंजु नौलखा, ललिता पानगड़िया, कमला देवी आच्छा इन सभी को आमंत्रित करके तप अनुमोदना, अभिनंदन, चौबीसी एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। तप सम्मान अभिनंदन के क्रम में टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल, अणुव्रत विश्व भारती के उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू, राष्ट्रीय सहमंत्री नीतू ओस्तवाल ने तपस्वी भाई-बहनों के प्रति आध्यात्मिक शुभकामनाएँ व्यक्त की। महिला मंडल अध्यक्षा मीना बाबेल ने तपस्वियों का अभिनंदन करते हुए उनके आध्यात्मिक गुणों का व्याख्या की।
तपस्वी साधक सुरेशचंद्र बोरदिया, साधिका लाड हिंगड़, मैना बुरड़ ने तप अनुभव सुनाते हुए आध्यात्मिक संदेश दिया। तपस्वियों की अनुमोदना में काशीपुरी बहनों एवं बोरदिया परिवार ने अनुमोदना गीतिका की प्रस्तुति दी। तेममं की बहनों के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंच संचालन मंत्री रेणु चोरड़िया ने किया। तपस्वी भाई-बहन के परिचय सत्र का संचालन सहमंत्री प्रेक्षा मेहता ने किया। कार्यक्रम में मैना कांठेड़, सुमन दुगड़, विनीता सुतरिया सभी का अच्छा सहयोग रहा। तेयुप अध्यक्ष कमलेश सिरोहिया, मंत्री राजू कर्णावट, तेरापंथ सभा से कोषाध्यक्ष राजू सामसुखा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष आनंदबाला टोडरवाल, अभिषेक कोठारी आदि की उपस्थिति रही। तेममं की ओर से आभार प्रचार-प्रसार मंत्री नीलम लोढ़ा ने किया। मुंबई से समागत वर्षा बैद ने वूमेन फाउंडेशन द्वारा आयोजित नए दृष्टिकोण शिविर की जानकारी दी। कार्यक्रम सहयोगकर्ता सुरेशचंद्र संदीप बोरदिया परिवार देवरिया भीलवाड़ा रहे।