अक्षय तृतीया के विविध आयोजन
राजलदेसर
तेरापंथ भवन में शासनश्री साध्वी मानकुमारी जी के सान्निध्य में अक्षय तृतीया का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वर्षीतप का पारणा करने वाली चार बहनेंµराजू देवी संचेती, चांदरतन देवी धाड़ेवा, शर्मिला बैद एवं बबीता कुंडलिया साध्वीश्री जी के सान्निध्य में उपस्थित थीं। मंजु देवी बाफना ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। भगवान ऋषभ के जीवन से जुड़ा अक्षय तृतीया का पर्व हमें प्रेरणा देता हैµसुपात्र दान की। ऋषभ कौन थे? अक्षय तृतीया क्यों मनाते हैं? आदि विषय का साध्वीश्री जी ने रोचक शैली में प्रतिपादन किया। साध्वीश्री द्वारा वर्षीतप अनुमोदना गीत के सरस संगान से वातावरण संगीतमय बन गया।
इस अवसर पर साध्वीवृंद द्वारा ‘ऋषभ की कहानी हमानी जुबानी’ कार्यक्रम ने समा बांध दिया। वर्षीतप अभिनंदन में महिला मंडल अध्यक्षा प्रेमदेवी विनायकिया, तेयुप अध्यक्ष मुकेश श्रीमाल, पवन बोथरा, भिक्षु भजन मंडली, खुशबू कुंडलिया आदि ने वक्तव्य एवं गीत द्वारा तप आराधिकाओं का अभिनंदन किया। वर्षीतप आराधिकाओं के पारिवारिक सदस्यों ने भी तप अनुमोदना में सामुहिक गीत, वक्तव्य, कविता आदि के द्वारा अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। तेरापंथी सभा, तेममं, तेयुप, पन्नालाल बैद, सुभाष संचेती द्वारा वर्षीतप करने वाली बहनों का प्रशस्ति पत्र, मोमेंटा व साहित्य भेंट कर अभिनंदन व सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन साध्वी इंदुयशा जी द्वारा किया गया।