अवबोध

स्वाध्याय

अवबोध

कर्म बोध
प्रकृति व करण
 
प्रश्न 7 : आयुष्य कर्म बंध के क्या कारण हैं?
उत्तर : नरकायु बंध के चार कारण हैंµ
(1) महाआरंभ, (2) महापरिग्रह, (3) पंचेन्द्रिय जीवों की हिंसा, (4) मांस-भक्षण।
तिर्यंचायु बंध के चार कारण हैंµ(1) माया, (2) गूढ़ मायाµएक माया को ढ़कने दूसरी माया करना, 
(3) असत्य वचन, (4) कूट तोल-कूट माप।
मनुष्यायु बंध के चार कारण हैंµ(1) सरल प्रकृति होना, (2) विनीत प्रकृति होना, (3) अनुकंपा के भाव होना, (4) ईर्ष्या न करना।
देवायु बंध के चार कारण हैंµ(1) सराग संयम का पालन, (2) श्रावकत्व का पालन, (3) बाल (मिथ्यात्वी) तपस्या, (4) अकाम निर्जरा।
 
(क्रमश:)