अणुव्रत अमृत महोत्सव का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत अमृत महोत्सव का आयोजन

मुंबई।
अणुव्रत अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में अणुव्रत समिति, मुंबई द्वारा आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम डोंगरी रिमांड होम में मुनि डॉ0 अभिजीत कुमार जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में अणुव्रत समिति, मुंबई अध्यक्ष कंचन सोनी ने सभी का स्वागत किया। इस रिमांड होम में प्रथम बार जैन मुनि का शिक्षाप्रद कार्यक्रम हुआ। मुनि अभिजीत कुमार जी ने कहा कि किसी के प्रति मन में बुरे भाव आएँ तो क्षमा का, माफी का पावर अपने साथ रखना चाहिए। क्षमा माँगना एवं क्षमा देने का प्रयास हमेशा करें। मुनि जागृत कुमार जी ने कहा कि परिस्थिति वश या मजबूरी में न चाहते हुए भी गलत कार्य करना पड़ता है, लेकिन हम जीवन में परिवर्तन लाकर सफल बन सकते हैं। दक्षिण मुंबई सभा अध्यक्ष गणपत डागलिया एवं कंठीकर सर ने विचार रखे।
दूसरा चरण बालिका सुधार गृह में नन्ही-नन्ही बालिकाओं को मुनिश्री ने परिवार में एक साथ रहने की कला बताई और संकल्प करवाया कि जीवन में कोई गलत कार्य नहीं करेंगे। संचालन दिनेश धाकड़ ने किया। कार्यक्रम में संयोजिका भावना धाकड़, रेखा धाकड़, संयोजिका विनीता धाकड़, संगीता राठौड़ सहित अनेक पदाधिकारीगण, सदस्य एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।