टीपीएफ हुनर द्वारा संचालित महत्त्वाकांक्षी योजना

संस्थाएं

टीपीएफ हुनर द्वारा संचालित महत्त्वाकांक्षी योजना

चेन्नई।
टीपीएफ के साथ आरसीसी मैग्नम और जीतो चेन्नई के संयुक्त तत्त्वावधान में तेरापंथ जैन विद्यालय में युवाओं को स्वरोजगार योग्य बनाने के उद्देश्य से टीपीएफ हुनर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। अल्प चार्ज के साथ योग्य प्रतिभाओं को कम्प्यूटर ग्राफिक्स डिजाइनिंग एवं टेली एकाउंट कोर्स सिखाया जाता है। पिछले दो टैली बैच एवं एक ग्राफिक डिजाइनिंग बैच का समापन समारोह तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम के प्रांगण में मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि गौतमचंद बोहरा, सुनील श्रीश्रीमाल, मंत्री दीपक जैन, दिनेश धोखा, टी0आर0 आच्छा, अनिल लुणावत, विवेक बोथरा, सुनील बाफना ने अपनी उपस्थिति से सभी विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत अशोक लुणावत ने मंगलाचरण से हुई। इस कार्यक्रम में जॉब प्लेसमेंट के बारे में भी प्रकाश डाला। गौतम बोहरा द्वारा एवं तेजराज आच्छा ने विद्यार्थियों को मोटिवेशन स्पीच दिया। आरसीसी मैग्नम के अध्यक्ष सुनील श्रीश्रीमाल ने हुनर प्रोजेक्ट पर अपने विचार व्यक्त किए। इस बैच के संभागी सभी 34 विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों का सम्मान टीपीएफ हुनर द्वारा किया गया। विवेक बोथरा ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अतिथियों, प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद देते हुए नियमित हुनर के लिए निःशुल्क विद्यालय परिसर उपलब्ध करवाने के लिए एजुकेशन एंड मेडिकल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील बाफना ने किया।