आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी का महाप्रयाण दिवस
मुलुंड।
तेरापंथ धर्मसंध के दशम् आचार्य प्रज्ञा पुरुष, राष्ट्रसंत महाप्रज्ञजी का चौदहवाँ महाप्रयाण दिवस तेरापंथ भवन, मुलुंड में साध्वी काव्यलता जी के सान्निध्य में आयोजित हुआ।साध्वी काव्यलता जी ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ जी ने कई अवदान हमें दिए हैं, जैसे-प्रेक्षाध्यान, जीवन विज्ञान, योग साधना आदि कई अवदान जिनके माध्यम से आज लाखों लोग खुशहाली का जीवन जी रहे हें। आचार्य महाप्रज्ञ जी के आभावलय में आने वाला हर व्यक्ति परम शांति का अनुभव करता है। साध्वी ज्योतियशा जी, साध्वी सुरभिप्रभा जी ने अपने विचार और गीत द्वारा प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ निर्मला सिंघवी के महाप्रज्ञ अष्टकम् से हुआ। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ0 रेणुकाबेन पोरवाल ने इस अवसर पर कहा कि जैन आगमों का प्राकृत, संस्कृत से सरल हिंदी भाषा में परिभाषित जो कार्य आप द्वारा हुआ है, वह अनमोल है। प्रेक्षाध्यान एवं जीवन विज्ञान मानव जाति के लिए अवदान हैं।
इस अवसर पर वर्षीतप आराधकों का सम्मान किया गया। जिसमें आराधक भीकमचंद सिंघवी, पिस्ता देवी हिरण, ललिता लोढ़ा, भारती देवी सांखला आदि का सम्मान किया गया। डॉ0 रिया लोढ़ा व ललिता छाजेड़ का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा मंत्री संजय सिंघवी, प्रकाश गेलड़ा, महेंद्र सांखला, भगवती सिंघवी, उत्तम पीपाड़ा, कमलेश चोरड़िया, महिला मंडल संयोजिका अलका डांगी, सह-संयोजिका सुनीता सिंघवी, प्रिया संचेती आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संयोजन निवर्तमान अध्यक्ष राकेश टुकलिया ने किया।