आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के महाप्रयाण दिवस के कार्यक्रम

संस्थाएं

आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के महाप्रयाण दिवस के कार्यक्रम

सिकंदराबाद
तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में मासाब टैंक स्थित भगवान महावीर हॉस्पिटल के ‘आचार्य महाप्रज्ञ सभागार’ में आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी की पुण्यतिथि साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में मनाई गई। इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने कहा कि प्रकाश, आनंद की यात्रा और शक्ति की उपासना का नाम हैµआचार्य महाप्रज्ञ। उन्होंने ध्यान-साधना के माध्यम से आनंद की यात्रा की और जैन योग के पुनरुद्धारक बन गए। उन्होंने मंत्र साधना से शक्ति की आराधना की। उनकी जीवन यात्रा समर्पण और भक्ति के शिखर की यात्रा है। साध्वीश्री जी ने आचार्य महाप्रज्ञ के बाल्यावस्था के अनेक प्रेरक एवं श्रवणप्रिय प्रसंगों का परिषद् को रसपान करवाया।
साध्वीश्री जी ने अपनी समण श्रेणी में की गई अनेक विदेश यात्राओं के संस्करणों को साझा करते हुए कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर अपने महान अवदानों से आज भी प्रणम्य हैं, सदैव प्रणम्य रहेंगे। रिद्धिमा एवं नायशा सुराणा की मंगल महावीर स्तुति से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष बाबूलाल बैद ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ महान संत, महान वैज्ञानिक के साथ-साथ महान योग शिष्य थे। तेममं अध्यक्षा अनिता गिड़िया ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ जैन परंपरा के महान संत थे। तेयुप उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार भंडारी, श्रावक संपत नौलखा, टीपीएफ अध्यक्ष पंज संचेती, टीपीएफ के राष्ट्रीय सदस्य मोहित बैद, तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं महावीर हॉस्पिटल के ट्रस्टी राजकुमार सुराणा, महावीर हॉस्पिटल चेयरमैन महेंद्र रांका, ट्रस्टी रमेश कुंडलिया ने श्रद्धासिक्त विचार व्यक्त किए।
साध्वी शौर्यप्रभा जी ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ जी का व्यक्तित्व वर्चस्वी एवं अनुपमेय गुणों का समवाय था। उनका हर रूप हमारे भीतर शक्ति संप्रेषित करने वाला है। साध्वीवृंद ने सामूहिक संगान किया। संयोजिका साध्वी राजुलप्रभा जी ने कहा कि आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी विश्व कल्याणकारी विचार के धनी थे।