आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के महाप्रयाण दिवस के कार्यक्रम

संस्थाएं

आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के महाप्रयाण दिवस के कार्यक्रम

गंगाशहर
मुनि श्रेयांस कुमार जी के सान्निध्य में ज्ञानशाला आयोजित हुई। सहप्रभारी चैतन्य रांका ने बताया कि प्रेक्षा प्रणेता आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के 14वें महाप्रयाण दिवस के अवसर पर तेरापंथ भवन में ज्ञानशाला गंगाशहर ने जप के माध्यम से अपनी भावांजलि प्रस्तुत की। जिनमें ज्ञानशाला, गंगाशहर के 285 से अधिक ज्ञानार्थी एवं प्रशिक्षिकाओं ने मिलकर जप किया। मुनि श्रेयांस कुमार जी ने आचार्यश्री महाप्रज्ञ के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुनि चैतन्य कुमार जी ‘अमन’ ने कहा कि आचार्यश्री महाप्रज्ञ तत्त्वज्ञ, आगमज्ञ, समयज्ञ और विशेषज्ञ संत थे, उनकी प्रज्ञा जागृत थी, इसलिए वो महाप्रज्ञ थे।
इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रेयांस कोठारी का गंगाशहर आगमन पर तेयुप द्वारा उनका स्वागत किया गया। आचार्य महाप्रज्ञ के 15वें महाप्रयाण दिवस के अवसर पर ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने अपनी भावनाएँ व्यक्त की। तेरापंथी सभा मंत्री रतनलाल छलाणी ने अपनी भावना व्यक्त की। प्रशिक्षिका मोनिका संचेती ने तेरापंथी सभा व ज्ञानशाला परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप, गंगाशहर के देवेंद्र डागा, सह-प्रभारी चैतन्य रांका ने किया। कार्यक्रम का समापन मुनिश्री के मंगलपाठ से हुआ।