टीटीएफ कैंप का दो दिवसीय आयोजन

संस्थाएं

टीटीएफ कैंप का दो दिवसीय आयोजन

जसोल।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप एवं एनडीआरएफ इंडिया टीम के संयुक्त तत्त्वावधान में नाकोड़ा रोड स्थित न्यू तेरापंथ भवन में दो दिवसीय तेरापंथ टास्क फोर्स कैंप का आयोजन हुआ। मंत्री अमित सुराणा ने बताया कि एनडीआरएफ टीम के इंचार्ज आर0आर0एस0 योगेश कुमार मीणा, सत्यनारायण पारीख, वी0 मितुल कुमार, हसमुख भाई प्रजापति, नवीन भाई रेबारी, जिग्नेश कुमार चौधरी टीम सहित ने फर्स्ट ऐड, बीएलस एंड सीपीआर, सेफ टिचु इन्जुरस, चेकिंग सीबीए-बिल्डिंग कंट्रोल-शीलिंग एंड सैपलिंग विथ इंपोवर्ड एवं एमएफआर सहित विषयों पर संपूर्ण जानकारी प्रदान की। पूरे दिन में कुल तीन सत्र में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इससे पूर्व जैन संस्कारक पवन छाजेड़ के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से हुआ। स्वागत भाषण तेयुप अध्यक्ष तरुण भंसाली ने प्रस्तुत किया। इस कैंप में जोधपुर, बालोतरा, पचपदरा, बाड़मेर, जसोल सहित क्षेत्र से कुल 29 संभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष उषभराज तातेड़, मंत्री कांतिलाल ढेलड़िया, अभातेयुप के कार्यकारिणी सदस्य मनोज ओस्तवाल, संदीप ओस्तवाल, कैलाश तातेड़, कुलदीप मारू, तेयुप सरदारशहर अध्यक्ष देवीचंद तातेड़, जोधपुर, जसोल पूर्व तेयुप अध्यक्ष प्रवीण भंसाली सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। तेयुप व किशोर मंडल सदस्यों ने अपनी सेवाएँ दी।