मेगा ब्लड टेस्ट कैंप
अमराईवाड़ी।
आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, अमराईवाड़ी द्वारा मेगा ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन मायरा ज्वेलर्स वस्त्रालय पर किया गया। तेयुप के मंत्री हितेश चपलोत ने नवकार मंत्र से कैंप की शुरुआत की। कैंप में बेजीक बॉडी प्रोफाइल एवं फुल बॉडी प्रोफाइल के दो पैकेज रखे गए। रेंडम ब्लड सुगर की रिपोर्ट निःशुल्क रखी गई। कैंप के शुभेच्छक के रूप में दिनेश, अशोक, ओमप्रकाश, मुकेश सिंघवी परिवार का पूरा सहयोग रहा। कैंप में 23 सदस्यों ने लाभ लिया।
कैंप में डॉ0 खुशबू राजपूत द्वारा फिजियोथैरेपी कंसल्टिंग निःशुल्क रखी गई, जिसमें करीबन 20 सदस्यों ने लाभ लिया। कैंप को सफल बनाने में एटीडीसी संयोजक कैलाश बाफना एवं मुकेश सिंघवी तथा पूरी एटीडीसी टीम का विशेष श्रम रहा। कैंप में सोसियल मीडिया टीम के जयेश सिंघवी एवं विशल सिंघवी का श्रम रहा। समस्त एटीडीसी टीम ने सिंघवी परिवार को शॉल माला से सम्मानित किया। कैंप के सहयोगी करणभाई पुरोहित एवं अल्पेश हिरण का माला द्वारा सम्मान किया गया।