विजयनगर के पंचम आचार्य तुलसी डायगनोस्टिक सेंटर का लोकार्पण

संस्थाएं

विजयनगर के पंचम आचार्य तुलसी डायगनोस्टिक सेंटर का लोकार्पण

विजयनगर।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप, विजयनगर द्वारा आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर का शुभारंभ किया गया। अत्याधुनिक मशीनों से सुशोभित लेबोरेट्री का जैन संस्कार विधि से शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुनि दीप कुमार जी एवं मुनि काव्य कुमार जी के मंगलपाठ से हुई। परिषद अध्यक्ष श्रेयांस गोलछा ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि तेयुप, विजयनगर द्वारा यह पाँचवाँ डायग्नोस्टिक सेंटर संपूर्ण जनमानस के लिए एक सौगात बनेगा। युवा गौरव बी0सी0 भालावत ने कहा कि रियायती दरों पर परीक्षण करने से जरूरतमंदों को जो सहायता होती है वही सच्ची मानव सेवा है और विजयनगर एटीडीसी को उदाहरण के तौर पर लें। अभातेयुप अभूतपूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया ने कहा कि देश भर का यह 74वाँ और विजयनगर का 5वाँ डायग्नोस्टिक सेंटर है जो विजयनगर की विशिष्टता को दर्शाता है। यह 50वें एटीडीसी की नींव है। विजयनगर के कार्यकर्ता श्रम और निष्ठा से न केवल आध्यात्मिक कार्य करते हैं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी पूरी रुचि दिखाते हैं।
अभातेयुप निवर्तमान अध्यक्ष संदीप कोठारी ने उपस्थित सभी तेयुप के साथियों को आह्वान करते हुए कहा कि विजयनगर में एक हॉस्पिटल के निर्माण की ओर अग्रसर होना चाहिए। उद्घाटनकर्ता अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरणा ने तेयुप, विजयनगर के हर एक सदस्य का इस कार्य में लगे श्रम और लगन की सराहना की। एटीडीसी राष्ट्रीय प्रभारी अर्पित नाहर ने विजयनगर की एटीडीसी को भारत की श्रेष्ठ एटीडीसी बताया। उद्घाटन समारोह में विजयनगर सभा अध्यक्ष प्रकाश गांधी ने शुभकामनाएँ प्रेषित की। तेयुप, विजयनगर के पूर्व अध्यक्ष राकेश दुधोड़िया, अशोक कोठारी, संपत चावत, दिनेश मरोठी, महेंद्र टेबा, महावीर टेबा, अमित दक, बैंगलोर की अन्य परिषद से पधारे पदाधिकारियों ने बधाई संप्रेषित की। पधारे हुए उद्घाटनकर्ता परिवार सभी दानदाताओं, अतिथियों एवं एटीडीसी स्टाफ का सम्मान परिषद परिवार द्वारा किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में अभातेयुप से तेरापंथ टाइम्स के संपादक दिनेश मरोठी, सीपीएस प्रभारी सतीश पोरवाड़, विनोद मुथा, गौतम खाब्या, अमित दक, अरविंद पोकरणा, अणुविभा के संगठन मंत्री राजेश चावत की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संयोजन में उपाध्यक्ष मनीष चावत, विकास बांठिया, सहमंत्री कमलेश चोपड़ा सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों का सहयोग रहा। तेयुप, विजयनगर एटीडीसी के सह-संयोजक अभिषेक कावड़िया ने आभार ज्ञापन किया। संचालन मंत्री राकेश पोखरणा एवं उपाध्यक्ष विकास बांठिया ने किया। संस्कारक राकेश दुधोड़िया, लाभेश कांसवा, विकास बांठिया, आशीष सिंघी, पवन बैद ने विविध मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को निष्पादित करवाया।