ज्ञानशाला का शुभारंभ

संस्थाएं

ज्ञानशाला का शुभारंभ

साउथ हावड़ा।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में गंगेज स्काई दक्षिण हावड़ा में नई ज्ञानशाला का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि जिस प्रकार बरसात में गाड़ी के कांच पर आई हुई पानी की बूंदों को साफ करने वाला वाईपर होता है उसी प्रकार जीवन रूपी गाड़ी के कांच पर पाप रूपी पानी को साफ करने वाला वाईपर है। आत्मशुद्धि में ज्ञान की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है। ज्ञान प्राप्ति का साधन है-ज्ञानशाला। ज्ञानशाला के माध्यम से संस्कारों का बीजारोपण होता है। ज्ञानशाला से चरित्र का विकास और सर्वतोमुखी विकास संभव है। ज्ञानार्थी व प्रशिक्षक निष्ठा के साथ अध्ययन और अध्यापन कराएँ। इस अवसर पर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीपत बाफना, ज्ञानशाला के संयोजक मालचंद भंसाली, मुख्य प्रशिक्षिका सरिता गिड़िया उपस्थित रहे। संचालन मंत्री बसंत पटावरी ने किया। आभार ज्ञापन सरिता गिड़िया ने किया।