उम्मीद एक बेहतर कल की कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

उम्मीद एक बेहतर कल की कार्यशाला का आयोजन

भीलवाड़ा।
अभातेममं के निर्देशानुसार संस्कार निर्माण परियोजना के अंतर्गत उम्मीद एक बेहतर की कल कार्यशाला, भीलवाड़ा क्षेत्र के पाँच सरकारी स्कूल में तेममं द्वारा आयोजित की गई। अभातेममं के लक्ष्य बच्चों में संस्कार निर्माण कैसे हो इस हेतु देश भर की महिला मंडल शाखाओं में अलग-अलग विद्यालयों में इस उपक्रम को गतिशीलता प्रदान की।
तेममं की अध्यक्षा मीना बाबेल, मंत्री रेणु चोरड़िया एवं उनकी कार्यकारिणी टीम ने इस प्रोजेक्ट की सफलता के लिए अच्छा श्रम एवं समय का नियोजन करते हुए अनवरत कार्यक्रम कराए।
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल शास्त्री नगर की संयोजिका विमला रांका, सेठ मुरलीधर मानसिंह का गर्ल्स स्कूल संयोजिका स्नेहलता पितलिया, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल सिंघ नगर संयोजिका स्नेहलता झाबक, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल जवाहर नगर संयोजिका पायल बुलिया, आर0के0 कॉलोनी वार्ड नं0 8 स्कूल संयोजिका सुमन दुगड़ सभी संयोजिकाओं एवं इनकी टीम ने पूरी एकजुटता, उत्साह, उमंग के साथ प्रोजेक्ट के हर विषयों सुचारु प्रारूप के साथ स्कूल में कराया। सभी स्कूल के बच्चों ने अपने अनुभव बताए। स्कूल स्टाफ ने तेममं के प्रति आभार व्यक्त किया।