नामकरण संस्कार
साउथ हावड़ा।
डूंगरगढ़ निवासी, साउथ हावड़ा प्रवासी रंजीत पुगलिया के सुपौत्र एवं रोहित-खुशबू पुगलिया के सुपुत्र का नामकरण जैन संस्कार विधि द्वारा संस्कारक पवन कुमार बैंगानी, राजेश कुमार चिंडालिया एवं सुनीत नाहटा ने संपूर्ण विधि एवं मंगल मंत्रोच्चार द्वारा कार्यक्रम संपादित करवाया। तेयुप साउथ हावड़ा के अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा एवं महिला मंडल अध्यक्षा चंद्रकांता पुगलिया ने परिषद की ओर से पारिवारिक जनों को मंगलभावना यंत्र भेंट किया।