आचार्यश्री महाश्रमण जी का जन्मोत्सव, पदाभिषेक एवं दीक्षा दिवस के आयोजन
रोहिणी, दिल्ली
साध्वी कुंदनरेखा जी के सान्निध्य में एवं रोहिणी तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में आचार्यश्री महाश्रमण पदाभिषेक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर साध्वी कुंदनरेखा जी ने कहा कि युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी अध्यात्म चेतना के महापुरोधा हैं, जो अपनी तेजस्विता, वर्चस्विता और ओजस्विता से संपूर्ण मानव जाति की अध्यात्म शक्ति को जगाने हेतु सतत् प्रयासरत हैं। इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठों में हर वर्ष नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं। पैदल यात्रा 50 हजार किलोमीटर चलने का रिकॉर्ड हो या एक दिन में 47 किलोमीटर विहार करने हेतु मिला अवार्ड हो। सप्तवर्षीय अहिंसा यात्रा ने नशामुक्ति, सद्भावना एवं नैतिक मूल्यों की प्रतिष्ठा जैसे जन-कल्याण जैसे संकल्पों ने पूरे विश्व को सहलाया है। ऐसे महान पुरुष की सन्निधि युगों-युगों तक जन-जन तक मिलती रहे, प्रकाश-स्तंभ की तरह प्रकाशित करती रहे, शुभकामना। इस अवसर पर साध्वी सौभाग्ययशा जी, साध्वी कल्याणयशा जी, साध्वी कर्तव्ययशा जी ने अपनी भावना के द्वारा गुरुदेव की अभ्यर्थना की। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के श्याम सुंदर जैन, रतनलाल जैन एवं विमला सुराणा ने अपने विचारों एवं गीतों के द्वारा दीर्घायु की मंगलकामना की।