आचार्यश्री महाश्रमण जी का जन्मोत्सव, पदाभिषेक एवं दीक्षा दिवस के आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री महाश्रमण जी का जन्मोत्सव, पदाभिषेक एवं दीक्षा दिवस के आयोजन

मंडिया
स्थानीय तेरापंथ भवन में आचार्यश्री महाश्रमण जी के 50वें दीक्षा दिवस एवं भक्ति संध्या का आयोजन मुनि रश्मि कुमार जी के सान्निध्य में तेयुप, मंडिया द्वारा किया गया। मुनि रश्मि कुमार जी ने कहा कि आचार्यश्री महाश्रमण जी सिर्फ बारह वर्ष की बाल अवस्था में जैन मुनि बने, आगमों का गहन अध्ययन किया और गुरु तुलसी व गुरु महाप्रज्ञ जी दोनों के सान्निध्य में रहने, सीखने का अवसर मिला। मुनि प्रियांशु कुमार जी ने कहा कि आचार्य महाश्रमण जी की आचारनिष्ठा, सत्यनिष्ठा, अध्यात्मनिष्ठा, गुरुनिष्ठा बेजोड़ है, विलक्षण है। आप करुणा व विनम्रता के अथाह महासागर हैं।
तेरापंथी सभा अध्यक्ष नरेंद्र दक ने उनके जीवन प्रसंगों को बताते हुए उन्हें साधना के शिखर पुरुष बताया व संपूर्ण समाज की ओर से उनके 50वें संयम जीवन की अभिवंदना की। मंगलाचरण से शुरू हुई भक्ति संध्या में गायिका ऋतु दक ने सुंदर प्रस्तुति दी। महक भंसाली, किशनलाल आच्छा, अभिषेक भंसाली, पुष्पा बाफना सभी ने गुरुदेव के प्रति अपनी भावनाएँ रखते हुए गीतों का संगान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय धर्मप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, तेयुप, अणुव्रत समिति, कन्या मंडल के सदस्य सक्रिय रहे।