आचार्यश्री महाश्रमण जी का जन्मोत्सव, पदाभिषेक एवं दीक्षा दिवस के आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री महाश्रमण जी का जन्मोत्सव, पदाभिषेक एवं दीक्षा दिवस के आयोजन

सिकंदराबाद
तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में आचार्यश्री महाश्रमण जी का 14वाँ पदाभिषेक समारोह, रामकोट, श्री जैन सेवा संघ के प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि आज के दिन को पदाभिषेक दिवस हम तेरापंथ का भाग्योदय के रूप में मना रहे हैं। आचार्यश्री महाश्रमण जी श्रुत संपन्न, शील संपन्न और श्रद्धा संपन्न आचार्य हैं। आचार्य महाश्रमणजी आज्ञा में निष्ठा रखने वाले आचार्य के रूप में हमारे सरताज के रूप में प्रतिष्ठित हैं। साध्वीश्री जी ने समण श्रेणी में की गई अपनी देश-विदेशों की यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि तेरापंथ का हर सदस्य का गुरु के अति अगाध समर्पण होता है। शिक्षा के क्षेत्र में तेरापंथ के आचार्यों ने काफी विकास करवाया है। विदेश की धरती पर समण श्रेणी के रूप में तेरापंथ की फौज द्वारा जैन दर्शन को पढ़ाया जा रहा है।
कार्यक्रम में साध्वी डॉ0 राजुलप्रभा जी ने मंगलाचरण किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष बाबूलाल बैद, तेरापंथ सभा के परामर्शक लक्ष्मीपत बैद, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, टीपीएफ के अध्यक्ष पंकज संचेती, तेममं मंत्री श्वेता सेठिया, तेयुप के उपाध्यक्ष प्रमोद भंडारी सहित अनेक गणमान्यजनों ने अपने विचारों से अभिवंदना की। श्री जैन सेवा संघ से समागत पदाधिकारियों का तेरापंथ सभा द्वारा साहित्य एवं जैन पट्ट द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी डॉ0 चैतन्यप्रभा जी ने किया। आभार ज्ञापन सहमंत्री राकेश सुराणा ने किया।