आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के 14वें महाप्रयाण दिवस के आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के 14वें महाप्रयाण दिवस के आयोजन

अमरनगर, जोधपुर
तेरापंथभवन में साध्वी कुंदनप्रभा जी के सान्निध्य में आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी का 14वाँ निर्माण दिवस मनाया गया। तेममं द्वारा महाप्रज्ञ अष्टकम से कार्यक्रम का मंगलाचरण किया गया। सभा अध्यक्ष सुरेश जीरावला द्वारा स्वागत वक्तव्य दिया गया। महिला मंडल अध्यक्षा सरिता कांकरिया, अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुधा भंसाली ने वक्तव्य द्वारा व सभा से जितेंद्र गोगड ने गीत द्वारा अपने भावों की अभिव्यक्ति दी।
साध्वी चारित्रप्रभा जी ने कहा कि आज हम तेरापंथ धर्मसंघ के ओजस्वी और तेजस्वी आचार्य की पुण्यतिथि मनाने एकत्रित हुए हैं। उनके अखंड व्यक्तित्व के प्रमुख बिंदु हैंµविनम्रता, सहजता, सरलता। साध्वी किरणयशा जी ने कहा कि जो व्यक्ति अपने गुरु के प्रति समर्पित रहता है, वह सच्चा शिष्य होता है और उत्तरोत्तर प्रगति कर सकता है। साध्वी गौतमप्रभा जी ने सुमधुर गीतिका द्वारा अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। साध्वी विद्युतप्रभा जी ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ जी का जीवन आश्चर्यों से भरा हुआ था। जिन्होंने आचार्यश्री कालूगणी जी से संयम स्वीकार किया एवं आचार्यश्री तुलसी को विद्यागुरु के रूप में प्राप्त किया।
साध्वी प्रांजलप्रभा जी ने कहा कि आज हम 21वीं सदी में महान दार्शनिक की पुण्यतिथि मना रहे हैं। आचार्य महाप्रज्ञ जी का व्यक्तित्व विशाल ज्ञानकोश जैसा है। उस महापुरुष के महाप्रयाण दिवस पर यही मंगलकामना करते हैं कि उनके जीवन से प्रेरणा लें आत्मा के उत्थान का संकल्प करें। आभार ज्ञापन जगदीश धारीवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री महावीर चोपड़ा ने किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, सरदारपुरा, तेयुप, महिला मंडल, अणुव्रत समिति आदि के सदस्यों की उपस्थिति रही।