आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के 14वें महाप्रयाण दिवस के आयोजन

संस्थाएं

आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के 14वें महाप्रयाण दिवस के आयोजन

अमराईवाडी
शासनश्री साध्वी सरस्वती जी के सान्निध्य में आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के 14वें महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में भक्ति संध्या का कार्यक्रम तेरापंथ भवन में रखा गया। नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ साध्वीश्री जी ने कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। शासनश्री साध्वी सरस्वती जी की प्रेरणा से आज के दिन भाई-बहनों ने उपवास, एकासन और छोटे-बड़े त्याग किए। साध्वी संवेगप्रभा जी ने कहा कि आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी का व्यक्तित्व विलक्षण था। आपके अनेकों अवदान के बारे में बताते हुए प्रेक्षाध्यान एवं जीवन विज्ञान के बारे में बताया।
साध्वी नंदिताश्री जी ने छोटे-छोटे अनेकानेक घटना प्रसंगों के द्वारा गुरु का जीवन-दर्शन प्रस्तुत किया। गुरु का गुणगान करते हुए कहा कि आपका व्यक्तित्व कर्तृत्व एवं नेतृत्व अपूर्व था। आपने धर्मसंघ को ही नहीं, इस देश को ही नहीं, पूरे विश्व में जो अवदान दिया वह है जीवन विज्ञान और प्रेक्षाध्यान। जिसका आज लाखों लोग लाभ ले रहे हैं। साध्वी तरुणप्रभा जी ने आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपका व्यक्तित्व, कर्तृत्व एवं नेतृत्व गजब था। एक बार जो व्यक्ति आपके चरणों में आ जाता वो आपका हो जाता था।
सभी साध्वीश्री जी ने शासनश्री साध्वी सरस्वती जी द्वारा रचित गीत द्वारा सुमन अर्पित किए। भाई-बहनों ने गीत, भाषण एवं कविता के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल मंत्री लक्ष्मी सिसोदिया ने एवं आभार ज्ञापन सभा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंडालिया ने किया।