ज्ञानशाला संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानशाला संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

अमरनगर, जोधपुर।
तेरापंथी सभा, सरदारपुरा के तत्त्वावधान में सरदारपुरा ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों के लिए एक दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन तेरापंथ भवन, अमरनगर में किया गया। साध्वी कुंदनप्रभा जी के सान्निध्य में आयोजित इस शिविर में लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया। शिविर का शुभारंभ साध्वी चारित्रप्रभा जी द्वारा नमस्कार मंत्र के उच्चारण से हुआ। साध्वीश्री ने कहानी के माध्यम से नवकार मंत्र का महत्त्व बताया। साध्वीश्री जी ने प्रयोग के माध्यम से महाप्राण ध्वनि एवं ज्ञान मुद्रा का लाभ बताया।
साध्वी प्रांजलप्रभा जी ने बच्चों को बताया कि व्यवहार का जीवन में क्या महत्त्व है और कैसा व्यवहार होना चाहिए। साध्वीश्री जी ने बताया कि बाल पीढ़ी देश का भविष्य है और किस प्रकार वे संस्कार से सुसज्जित होकर परिवार, समाज और देश की शान बढ़ा सकते हैं। डॉ0 मयूरी जैन ने बताया कि दाँतों की कैसे देखभाल करें, और कैसे स्वस्थ रहें। प्रशिक्षिका मीनाक्षी ने योग के बारे में बताया। दिलखुश तातेड़ एवं प्रियंका बांठिया ने ब्रेड एवं कागज से कैसे कलाकृति बन सकती है, उसके बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन समता सालेचा ने किया। सभा अध्यक्ष सुरेश जीरावला, ज्ञानशाला संयोजक बी0आर0 जैन, महिला मंडल अध्यक्षा सरिता कांकरिया व तेयुप, सरदारपुरा से निरंजन तातेड़ की उपस्थिति रही।