अक्षय तृतीया के विविध आयोजन

संस्थाएं

अक्षय तृतीया के विविध आयोजन

जुहू (मुंबई)
अक्षय तृतीया के अवसर पर साध्वी निर्वाणश्री जी ने कहा कि जुहू बीच टुलिप स्टार लेंड पर आप सभी अपने आपको नए रूप में अनुभव कर रहे हैं। भगवान ऋषभ ने अंतःप्रज्ञा को जगाने के अनेक सूत्र हमें दिए हैं। शक्ति के तीन स्रोतµमन, वाणी एवं शरीर हमें प्राप्त है। इन्हें और अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए हम नाना प्रकार के प्रयोग कर सकते हैं। वाणी की शक्ति को संरक्षित करने के लिए साध्वीश्री जी ने डिजिटल फास्टिंग के प्रयोग करते रहने की प्रेरणा दी। साध्वी योगक्षेमप्रभा जी ने भगवान ऋषभ के जीवन से प्रेरणा ग्रहण कर सबको अक्षय बनने की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
तेरापंथी श्रद्धालुओं के अतिरिक्त बीच पर योगा करने वाले जैन-अजैन भाई-बहनों ने भी इस उपक्रम के साथ जुड़कर अपने आपमें धन्यता का अनुभव किया। साध्वी मुदितप्रभा जी एवं साध्वी मधुरप्रभा जी ने समवेत स्वर लहरियों से वातावरण को संगीतमय बना दिया। योगा प्रशिक्षक उषाबेन, शांतिलाल गोलेछा, तेरापंथ सभा, मुंबई के मीडिया प्रभारी अनिल परमार, टीपीएफ अध्यक्ष राज सिंघवी आदि विशेष रूप से संभागी बने।