अक्षय तृतीया के विविध आयोजन
अहमदाबाद
तेरापंथी सभा, अहमदाबाद की ओर से शाहीबाग स्थित तेरापंथ भवन में मुनि डॉ0 मदन कुमार जी के सान्निध्य में वर्षीतप अनुमोदना का आयोजन किया गया। मुनि सिद्धार्थ कुमार जी ने गीतिका के संगान के साथ मंगलकारी उत्सव वर्षीतप और अक्षय तृतीया के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। मुनि डॉ0 मदन कुमार जी ने अपना प्रेरणादायी उद्बोधन देते हुए भगवान ऋषभ का संक्षिप्त जीवन-वृत्त बताया और तप के महत्त्व को बताते हुए कहा कि वर्षीतप का अर्थ है एक वर्ष के लिए संकल्प करना, तपस्या का लक्ष्य आत्मा की शुद्धि करना, जिससे आत्मा की आराधना हो सकती है। इस अवसर पर अनेक श्रावकों ने एक साल के लिए विविध संकल्प स्वीकार करके मुनिश्री से प्रत्याख्यान स्वीकार किए।
सभा सहमंत्री जीतेंद्र छाजेड़, तेममं अध्यक्षा चांदबाई छाजेड़ ने तपस्यार्थियों के तप की अनुमोदना करते हुए आध्यात्मिक उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ प्रेषित की। ऐंजल छाजेड़ व ऋषिका कांकरिया ने अपने-अपने भावों की अभिव्यक्ति के साथ तपस्यार्थी बहनों का परिचय दिया। एकासन, वर्षीतप आराधिका मंजु देवी, सोहनराज छाजेड़ व देविका, राजेश कांकरिया का सम्मान सभा उपाध्यक्ष कुंदनमल बाफना, कोषाध्यक्ष सुशील बच्छावत, सहमंत्री जितेंद्र छाजेड़, तेममं अध्यक्ष चांददेवी छाजेड़, अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुरेश बागरेचा आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मोमेंटो, साहित्य व अणुव्रत दुपट्टे से सम्मान किया गया। तप का अभिनंदन तपस्या करने के भावों के साथ निकिता छाजेड़ व मंजु देवी छाजेड़ द्वारा किया गया। तपस्यार्थी बहनों व परिवार जनों द्वारा मुनिश्री को इक्षुरस का सुपात्र दान दिया गया।