द पावर ऑफ डिसिप्लीन कार्यशाला

संस्थाएं

द पावर ऑफ डिसिप्लीन कार्यशाला

साहूकारपेट, चेन्न्ई।
अभातेममं के निर्देशन में तेममं, चेन्नई के तत्त्वावधान में शिल्पशाला कार्यक्रम के अंतर्गत अनुशासन की शक्ति विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। तत्पश्चात महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान हुआ। अध्यक्ष पुष्पा हिरण ने उपस्थित सभी बहनों का स्वागत किया एवं श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में राजश्री डागा को आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि स्वयं अनुशासित कैसे बनें। स्वयं की कमजोरियाँ एवं अच्छाइयाँ कौन सी हैं, उसे ढूँढ़ें एवं अनुशासन के दो पहलू स्व अनुशासन एवं परानुशासन पर उदाहरण एवं घटनाओं के माध्यम से वक्तव्य प्रस्तुत किया। महिला मंडल की ओर से मुख्य वक्ता का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री रीमा सिंघवी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहमंत्री कंचन भंडारी ने किया।