उम्मीद एक बेहतर कल की कार्यशाला

संस्थाएं

उम्मीद एक बेहतर कल की कार्यशाला

जसोल।
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं द्वारा सोहनीदेवी सालेचा की अध्यक्षता में ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन स्थानीय नवकार विद्या मंदिर, जसोल में किया गया। सहमंत्री सुमन कोठारी ने स्कूली बच्चों को सामूहिक नमस्कार महामंत्र के बाद महाप्राण ध्वनि के प्रयोग करवाए। महिला मंडल अध्यक्ष सोहनी देवी सालेचा ने ईमानदारी पर महात्मा गांधी के जीवन के किस्से सुनाते हुए कहा कि हमें भी अपने जीवन में अपनी पढ़ाई, अपने कार्यों, पैसे के हिसाब में हमेशा ईमानदार होना चाहिए।
प्रचार-प्रसार मंत्री हेमा बागमार ने व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि हमें अपने नाखून, बाल, स्कूल यूनिफार्म, स्कूल बैग, दाँत आदि की सफाई समय-समय पर करनी चाहिए। चंदा चोपड़ा ने कार्यशाला में अनुप्रेक्षा के प्रयोग करवाए। स्कूल के प्रिंसिपल मैडम किरण कोठारी ने तेरापंथ महिला मंडल, जसोल का आभार जताया साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया।