ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव

संस्थाएं

ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव

गुवाहाटी।
तेरापंथी सभा द्वारा संचालित ज्ञानशाला के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र से किया गया। मंगलाचरण ज्ञानार्थियों के द्वारा किया गया। सभा के मंत्री रायचंद पटावरी, कोषाध्यक्ष उम्मेद कुमार सेठिया, ज्ञानशाला संयोजक आशीष कोचर, मुख्य प्रशिक्षिका कांता बच्छावत, ज्ञानशाला के आर्थिक सौजन्यकर्ता बिमला कोचर एवं वरिष्ठ प्रशिक्षिका स्नेहलता सेठिया को मंचासीन करवाया गया। मुख्य प्रशिक्षिका कांता बच्छावत ने सभी का स्वागत-अभिनंदन किया। आशीष कोचर ने ज्ञानशाला के बच्चों की बढ़ोतरी का आह्वान किया। वर्ष भर के कार्यों का संकलन रिपोर्ट के रूप में प्रशिक्षिका विजयलक्ष्मी पुगलिया एवं ललिता मालू ने प्रस्तुति किया।
मुख्य प्रशिक्षिका जया घिया की देखरेख में सभी प्रशिक्षिकाओं ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी। जिसके तहत प्रशिक्षिका संगीता बैद एवं सह-संयोजिका ममता पुगलिया ने समय पर नाटक का मंचन किया। इस अवसर पर ज्ञानशाला प्रायोजक बिमला कोचर का फुलाम गमछा से सम्मान किया गया। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी, जिन्होंने स्कूलों में रैंक प्राप्त किया है, उनका सम्मान सभा के द्वारा किया गया। श्रेष्ठ ज्ञानार्थी कृतज्ञ बैद तथा उत्तम ज्ञानार्थी उदित नौलखा, रोशनी बोथरा, एकता भंसाली का सम्मान किया गया। सभा के अध्यक्ष बजरंग कुमार सुराणा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल सुराणा ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन एकता बोथरा व विजयलक्ष्मी पुगलिया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ममता पुगलिया ने किया।