सद्-संस्कार कार्यशाला का आयोजन
कावड़ीगुड़ा।
कावड़ीगुड़ा क्षेत्र के नेकलेस प्राईड सोसायटी में श्रावक संभाल हित जागरण यात्रा के साथ साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि हर अभिभावक अपनी भावी पीढ़ी के विकास के प्रति जागरूक है। सभी में कैरियर बनाने की होड़ सी लगी हुई है। पर इस ओर भी ध्यान देना चाहिए कि बच्चे सद्-संस्कार कितने पा रहे हैं। क्योंकि अच्छे संस्कार ही वर्तमान को सजाते हैं और शुभ भविष्य का निर्माण करते हैं।
साध्वीश्री जी ने आगे कहा कि धन सब कुछ नहीं होता। विचार करें हमारी जिंदगी सद्-संस्कारों से पूर्ण होनी चाहिए। जिंदगी के हर मोड़ पर धर्म का प्रलंब सहारा होना चाहिए। प्रासंगिक प्रेरणास्पद कथानक का श्रवण करवाते हुए साध्वीश्री जी ने कहा कि जो करना है उसके लिए ज्यादा प्रतीक्षा न करें। परिषद् इस तथ्य को समझें, समय प्रबंधन करना सीखें। प्रति घंटे अपने लिए 2 मिनट निकालने का प्रयास करें।
महिला मंडल की ओर से साध्वीवृंद के शुभागमन पर स्वागत स्वर प्रस्तुत किए गए। टीपीएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ दुगड़ ने अपने क्षेत्र में साध्वियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार पूज्य गुरुदेव की महती अनुकंपा से प्रबुद्ध साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी का प्रभावकारी चातुर्मास हमें प्राप्त हुआ है। साध्वीश्री जी ने ऐतिहासिक अक्षय तृतीया का शुभ अवसर हम कावाड़ीगुड़ा वासियों को प्रदान किया है। मैं साध्वीश्री जी के प्रति, हेबिटेट एलाइट अपार्टमेंट एवं नेकलेस प्राईड वासियों की ओर से हार्दिक आभार ज्ञापित करता हूँ।