स्वतंत्रता दिवस पर रक्‍तदान शिविर

संस्थाएं

स्वतंत्रता दिवस पर रक्‍तदान शिविर

बैंगलुरु
अभातेयुप के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत तेयुप द्वारा भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में यशवंतपुर स्थित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एंड डेंटल केयर में रक्‍तदान शिविर आयोजित किया।
शिविर का उद्घाटन संस्कारक विक्रम दुगड़ ने जैन संस्कार विधि द्वारा किया। मंत्रोच्चार के पश्‍चात मुख्य अतिथि मल्लेश्‍वरम के पूर्व पार्षद एन0 जयपाल व बीजेपी मंडल के अध्यक्ष गौतमचंद मूथा व कार्यक्रम के प्रायोजक सरदारशहर परिषद से कमल सिंह सुमन पटावरी द्वारा फीता खोलकर विधिवत उद्घाटन किया। सभी का स्वागत तेयुप के अध्यक्ष विनय बैद ने किया।
मुख्य अतिथि अभातेयुप के एमबीडीडी कर्नाटक प्रभारी डॉ0 आलोक छाजेड़, अणुव्रत समिति अध्यक्ष शांतिलाल पोरवाल व तेरापंथ सभा यशवंतपुर निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश बाबेल ने इस सेवा कार्य के प्रति शुभकामनाएँ प्रेषित की।
तेयुप एमबीडीडी प्रभारी सुधीर पोखरना व मंत्री प्रवीण बोहरा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। सभी का आभार एटीडीसी, यशवंतपुर संयोजक दीपक बाबेल ने व्यक्‍त किया। सहमंत्री विवेक मरोठी, प्रदीप चोपड़ा, संगठन मंत्री जितेंद्र चोपड़ा, एटीडीसी प्रभारी रजत बैद, एटीडीसी संयोजक दीपक कटारिया सहित कार्यकारिणी से अनेक साथीगण, अणुव्रत समिति, यशवंतपुर सभा का विशेष सहयोग रहा।
शिविर के ब्लड बैंक लायंस ब्लड बैंक द्वारा टीम को मूल्यांकन पत्र भेंट किया गया। 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर यशवंतपुर मित्र मंडल द्वारा सभी ब्लड डोनर्स को मिष्टान भेंट किया गया। तेयुप, बैंगलुरु द्वारा शिविर में कुल 22 यूनिट रक्‍त संग्रह किया गया।