प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

कांकरोली, राजसमंद।
मुनि संजय कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में कांकरोली में तीन दिवसीय प्रेक्षाध्यान प्रयोग शिविर का आयोजन किया गया। प्रेक्षा वाहिनी कांकरोली ने शिविर के आयोजन में अहम भूमिका निभाई। मुनि सिद्धप्रज्ञ जी के निर्देशन में 30 से अधिक साधक-साधिकाओं ने भाग लिया। शिविर के दौरान मुनि सिद्धप्रज्ञ जी ने कायोत्सर्ग, चेतन केंद्र प्रेक्षा, शरीर विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान आदि का प्रशिक्षण देते हुए उसके प्रयोग करवाए। मुनिश्री ने कहा कि प्रेक्षाध्यान शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति, भावनात्मक संतुलन एवं पारिवारिक सामंजस्य का सर्वोत्तम साधन है।
शिविर समापन के दौरान मुनि प्रसन्न कुमार जी ने कहा कि प्रेक्षाध्यान साधना पद्धति एक प्रामाणिक और समग्रता लिए हुए है। आचार्य तुलसी एवं आचार्य महाप्रज्ञ जी जैसे योगी पुरुष द्वारा आध्यात्मिक और वैज्ञानिकता का आधार एवं शोधपूर्ण पद्धति है। तीन दिनों में कायोत्सर्ग के प्रयोग एवं ध्यान के विभिन्न प्रयोग कराए तथा मुनि धैर्य कुमार जी ने ध्यान के महत्त्व को बताया। योग शिक्षक सुरेश बोहरा आदि ने अनुभव सुनाए। प्रेक्षा वाहिनी की संयोजिका मधु चोरड़िया ने मुनिप्रवर का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। सभी शिविरार्थियों ने शिविर की मुक्त कंठ से सराहना की।