‘हृदय रोग और संयमित जीवनशैली’ कार्यशाला

संस्थाएं

‘हृदय रोग और संयमित जीवनशैली’ कार्यशाला

अहमदाबाद।
तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में ‘हृदय रोग और संयमित जीवन शैली’ पर एक विशेष कार्यक्रम डॉ0 मुनि मदन कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। हृदय रोग एवं हमारी जीवन शैली पर विशेष वक्तव्य हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 धवल अरविंद दोशी (मुनि सिद्धार्थ कुमार जी के संसारपक्षीय भतीजा) का रहा। जिसमें डॉ0 ने हृदय क्या और कैसे कार्य करता है, उसकी जानकारी देते हुए हृदय रोग क्या है? उसके लक्षण क्या हैं? हार्ट अटैक क्यों आता है? उसके मुख्य कारण बताए। एक स्वस्थ संयमित जीवन शैली इसे नियंत्रण में रखने में मदद करेगी, हृदय रोग से बचने व स्वस्थ दिल के साथ समग्र शारीरिक स्वास्थ्य और लंबे समय तक स्वस्थ रहने के लिए कुछ टिप्स बताए।
तेरापंथी सभा के साथ तेममं, तेयुप, टीपीएफ, अणुव्रत समिति आदि संस्थाओं द्वारा डॉ0 धवल दोशी का सम्मान मोमेंटो, साहित्य, दुपट्टे से किया गया। मुनि मदन कुमार जी ने कहा कि व्यक्ति संयम की साधना करते हुए भाव क्रिया के साथ जीवन जीता है, योग, ध्यान, धर्म ध्यान साधना का प्रतिदिन अभ्यास करता है, तो हृदय रोग से अवश्य बच सकता है। मुनि सिद्धार्थ कुमार जी ने बताया कि अध्यात्म साधना व संयमित जीवनशैली अपनाने से अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, अन्य गणमान्य लोगों के साथ अनेकों श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही। सभा मंत्री विकास पितलिया ने आवश्यक सूचना के साथ जानकारी दी। डॉ0 धवल दोशी ने अनेक लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान भी दिया।