पावर ऑफ अनुशासन कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

पावर ऑफ अनुशासन कार्यशाला का आयोजन

सिकंदराबाद।
अभातेममं के निर्देशन में तेममं के तत्त्वावधान में ‘पावर ऑफ अनुशासन’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो वीतराग प्रभु महावीर के शासन में जी रहे हैं। अनुशासन के बिना जीवन कांटों से भरा है। दूसरी महत्त्वपूर्ण बात कहीµक्षमा की साधना करें। क्षमा की साधना करने वाला अनुशासन में रहना और अनुशासन करना जानता है।
जीवन विकास का बहुत बड़ा आलंबन होता हैµअनुशासन। अनुशासन के साथ-साथ स्वतंत्रता भी दें। समय पर उचित सलाह अवश्य दें पर हस्तक्षेप न करें। तेममं की अध्यक्षा अनिता गिरिया ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किए। महिला मंडल की बहनों ने संकल्प गीत प्रस्तुत किया। साध्वीवृंद ने गीत का सामूहिक संगान किया। साध्वी सुदर्शनप्रभा जी ने अपने विचार व्यक्त किए। अमेरिका सैन्यफ्रान्सिसको से समागत निर्मल बैद ने कहा कि गुरुदेव तुलसी ने समण श्रेणी के रूप में सेना को भेजकर विदेश में महावीर वाणी पहुँचाई। इस शंृखला में साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी का सान्निध्य अमेरिका मे प्रवासियों एवं जैन परिवारों को मिला। मुझे पीएचडी करने का सौभाग्य इसके निर्देशन में मिला। महिला मंडल की सहमंत्री शीतल सांखला ने आभार ज्ञापन किया।