स्वतंत्रता सैनानी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

संस्थाएं

स्वतंत्रता सैनानी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

वसई
तेयुप एवं तेममं द्वारा तेरापंथ भवन में स्वतंत्रता दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम ध्वजारोहण के कार्यक्रम से शुरुआत की गई। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष मोहनलाल गुंदेचा ने ध्वजारोहण किया और सभी ने ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान का संगान किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम का संचालन मनोज मेहता ने किया।
तत्पश्‍चात आगे का कार्यक्रम महाश्रमण हॉल में आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के साथ उपासक शंकर गुंदेचा के द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत के पश्‍चात तेममं की सह-संयोजिका सुनीता नरेश हिरण के द्वारा सभी का स्वागत किया गया।
ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों के द्वारा फैंसी ड्रेस के माध्यम से विविध वेशभूषा में देश के स्वतंत्रता सेनानियों को दर्शाया और उनके प्रति अपने भावों की अभिव्यक्‍ति दी।
कार्यक्रम के मध्य में समाज के गणमान्य सदस्यों के द्वारा जैन विद्या परीक्षा के प्रमाण पत्रों का सभी परीक्षार्थियों में वितरण किया गया। महिला मंडल के सदस्यों ने देशभक्‍ति गीत का संगान किया एवं किशोर मंडल के द्वारा एक गीत के द्वारा अपनी भावनाओं की अभिव्यक्‍ति दी गई। कार्यक्रम के अंत में तेरापंथ कन्या मंडल की सदस्यों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
तेयुप के मंत्री चंद्रदीप संचेती के द्वारा पधारे हुए सभी सदस्यों का आभार ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप के सदस्य हितेंद्र सामोता ने किया।