साध्वीप्रमुखाश्री का जन्मदिन व मुमुक्षु अभिनंदन समारोह

संस्थाएं

साध्वीप्रमुखाश्री का जन्मदिन व मुमुक्षु अभिनंदन समारोह

इचलकरंजी
साध्वी प्रज्ञाश्री जी के सान्‍निध्य में तेरापंथ धर्मसंघ की असाधारण साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी के 81वें जन्मदिवस एवं बालोतरा से समागत मुमुक्षु शिक्षा बालड़ के अभिनंदन का कार्यक्रम स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर साध्वी प्रज्ञाश्री जी ने साध्वीप्रमुखाश्री जी के प्रति श्रद्धा उद्गार व्यक्‍त करते हुए कहा कि साध्वीप्रमुखाश्री जी वात्सल्य की प्रतिमूर्ति है, उनका विलक्षण जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। साध्वीप्रमुखाश्री जी जिस तरह से हम सबकी सारणा-वारणा कर रही है, हम उनके प्रति कृतज्ञ है। साध्वीश्री जी ने मुमुक्षु शिक्षा बालड़ के प्रति मंगलकामनाएँ करते हुए कहा कि बहन शिक्षा आत्मिक शिक्षा व दीक्षा दोनों में खूब आगे बढ़े। उनका संयम जीवन प्रशस्त बने। साध्वी विनयप्रभा जी ने गीतिका का संगान किया।
मुमुक्षु शिक्षा बालड़ ने अपने वक्‍तव्य में संयम व साधना के महत्त्व को सरगम के रूप में बताया। इस अवसर पर साध्वी प्रज्ञाश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चार के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम कन्या मंडल द्वारा अभिनंदन गीतिका का संगान किया गया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष महावीर आंचलिया ने स्वागत वक्‍तव्य दिया। अशोक बाफना व कमलेश छाजेड़ ने मुमुक्षु बहन का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। मुमुक्षु शिक्षा के पिता बाबूलाल बालड़ ने सभी से भीलवाड़ा में आयोजित होने जा रहे दीक्षा समारोह में उपस्थित हेतु सभी को आह्वान किया। तेयुप अध्यक्ष मुकेश भंसाली, महिला मंडल कार्यसमिति सदस्य संगीता देवी पटवारी, पवन बालड़ आदि ने भी अपने भावों की प्रस्तुति दी। तेरापंथ सभा द्वारा मुमुक्षु बहन का साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री पुष्पराज संकलेचा एवं आभार ज्ञापन रजनी पारख ने किया।