आचार्यश्री महाश्रमण जी के दीक्षा दिवस के आयोजन
राजाजीनगर
मुनि हिमांशु कुमार जी के सान्निध्य में आचार्यश्री महाश्रमण जी का 50वाँ दीक्षा कल्याण महोत्सव तेयुप द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुनिश्री द्वारा सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुई। मुनि हिमांशु कुमार जी ने कहा कि वैराग्य के तीन कारण होते हैं-मोह-दुःख-समझ, आपश्री ने इन तीनों कारण पर विश्लेषण करते हुए आध्यात्मिक जीवन में समावेश करने की प्रेरणा प्रदान की। मुनि दीप कुमार जी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए गुरुदेव की सहजता एवं सहनशीलता के गुणों का वर्णन करते हुए गुरुदेव के अनेक जीवन दृष्टांत पर प्रकाश डाला। मुनि हेमंत कुमार जी ने समय प्रबंधन पर अपने विचार व्यक्त किए। मुनि काव्य कुमार जी ने बालक मोहन से मुनि मुदित, मुदित से महाश्रमण और महाश्रमण से युवाचार्य महाश्रमण तथा आचार्य महाश्रमण की यात्रा पर विश्लेषण किया।