आचार्यश्री महाश्रमण दीक्षा कल्याण महोत्सव का आयोजन
जयपुर।
आचार्यश्री महाश्रमण दीक्षा कल्याण महोत्सव का आयोजन शासनश्री साध्वी कनकश्री जी के सान्निध्य में अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा अणुविभा जयपुर केंद्र में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष हिम्मत डोसी, तेयुप, जयपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा व महिला मंडल की अध्यक्षा निर्मला सुराणा व बीना भांडिया ने वक्तव्य से अपने उद्गार व्यक्त किए। चारित्रात्माओं ने सामूहिक गीतिका का संगान कर आचार्यप्रवर के प्रति मंगलकामना व्यक्त की। साध्वी मधुलता जी ने युवा दिवस पर आचार्यप्रवर के दीक्षा की पृष्ठभूमि को सरस शैली में प्रस्तुत किया।
साध्वीश्री जी ने प्रेरणा पाथेय में कहा कि युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के दीक्षा दिवस को आज धर्मसंघ युवा दिवस के रूप में मना रहा है। साधु-संतों की संगत करने से ज्ञान की प्राप्ति और जीवनरूपी यात्रा सिद्धि की ओर गतिमान होती है। अपने आपको जानना सबसे बड़ा ज्ञान होता है। आचार्यश्री के छोटे-छोटे वाक्य मर्म-स्पर्शी एवं सीधे हृदय को छू जाते हैं। हम अपनी इच्छाओं पर संयम रखेंगे तो दुःख अपने आप स्वतः सीमित हो जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संयोजक सौरभ जैन ने किया और आभार ज्ञापन गौतम बरड़िया ने किया। तेयुप, जयपुर के पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।