महाश्रमणोस्तु मंगलम

संस्थाएं

महाश्रमणोस्तु मंगलम

साउथ हावड़ा
आचार्यश्री महाश्रमण दीक्षा कल्याण महोत्सव एवं युवा दिवस के उपलक्ष्य में अभातेयुप के तत्त्वावधान में महाश्रमणोस्तु मंगलम 2ः0 का आयोजन मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में तेयुप साउथ हावड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभातेयुप के सहमंत्री अनंत बागरेचा रहे। कार्यक्रम के मुख्य संगायक श्रद्धानिष्ठ संगायक कमल सेठिया रहे। कार्यक्रम में कोलकाता, सबरबर्न, हावड़ा क्षेत्र की परिषदों की सहभागिता सराहनीय रही। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि जैन धर्म के प्रभावक आचार्यों में एक स्वर्णिम नाम है-आचार्यश्री महाश्रमणजी। वे शांति के देवता, पुरुषार्थ के मंत्रदाता, महामनस्वी, महातपस्वी, महाप्रतापी महापुरुष हैं। वे आत्मभक्ति, गुरुभक्ति, श्रुत भक्ति व संघ भक्ति के उत्कृष्ट पर्याय हैं। कार्यक्रम का आयोजन साउथ हावड़ा, तेयुप की गुरुभक्ति का अनमोल उदाहरण है। इस अवसर पर मुनि कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत का संगान किया। मुख्य गायक कलाकार श्रद्धानिष्ठ संगायक कमल सेठिया ने गीतों का संगान कर महाश्रमणोस्तु 2ः0 कार्यक्रम को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करते हुए सभी श्रोताओं को भक्तिरस में डुबकियाँ लगाने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि जिनेश कुमार जी के द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चार से हुआ। विजयगीत का संगान तेयुप साउथ हावड़ा, साउथ कोलकाता, पूर्वांचल ने किया। तेयुप साउथ हावड़ा के अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। अभातेयुप के सहमंत्री अनंत बागरेचा ने अपने विचार व्यक्त किए। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीपत बाफना, तेममं की अध्यक्षा चंद्रकांता पुगलिया ने अपने विचार व्यक्त किए। आभार ज्ञापन तेयुप के सहमंत्री राहुल दुगड़ ने किया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री गगन बैद ने किया। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।