ज्ञानशाला शुभारंभ

संस्थाएं

ज्ञानशाला शुभारंभ

साउथ हावड़ा।
मुनि जिनेश कुमार जी की प्रेरणा से साउथ हावड़ा में ज्ञानशाला का शुभारंभ हुआ। संगम ज्ञानशाला में वृहद कोलकाता एवं दक्षिण बंगाल स्तरीय आंचलिक संयोजिका डॉ0 प्रेमलता बाई चोरड़िया अपनीटीम के साथ पधारी। आंचलिक कार्य समिति सदस्य मालचंद भंसाली, साउथ कोलकाता क्षेत्रीय संयोजक प्रकाश दुगड़, उपनगरीय क्षेत्रीय संयोजिका मंजु घोड़ावत, स्थानीय सभा के सह-संयोजिका पंकज दुगड़, क्षेत्रीय सह-संयोजिका मनीषा भंसाली सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।
मनीषा भंसाली ने कार्यक्रम का संयोजन किया। अभिभावक विकास बरमेचा ने कहा कि अगर इंसान अपना बुढ़ापा अच्छा चाहता है तो बच्चों को ज्ञानशाला में जरूर भेजे। संयोजक मालचंद भंसाली और आंचलिक संयोजिका प्रेम बाई ने वक्तव्य के द्वारा ज्ञानार्थियों को प्रेरणा दी। सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने-अपने वक्तव्य द्वारा ज्ञानार्थियों को प्रेरणा दी एवं संगम ज्ञानशाला को मंगलकामनाएँ प्रेषित की। संगम ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका सरिता गिडिया ने सभी का स्वागत एवं आभार ज्ञापन किया।