अक्षय तृतीया कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

अक्षय तृतीया कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर।
मुनि आनंद कुमार जी ‘कालू’ के सान्निध्य में अक्षय तृतीया कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री के महामंत्रोच्चार से हुआ। मुनि आनंद कुमार जी ने कहा कि अक्षय तृतीया का पर्व तप और दान का है। भगवान ऋषभदेव का प्रथम आहार इसी दिन उनके प्रपौत्र श्रेयांस कुमार के हाथों से हुआ था। तेरापंथ महिला मंडल ने मंगलाचरण की प्रस्तुति की। सभा अध्यक्ष धनराज सुराणा ने गुरुदेव और मुनिवृंद के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए मुनिवृंद के आगामी चातुर्मास स्थल वीरगंज से आए हुए श्रावकों का स्वागत अभिनंदन किया। पूरनचंद सुराणा, गणेशमल जम्मड़, मीत भूतोड़िया, महिला मंडल अध्यक्षा शालीनी बुच्चा, तेयुप, प्रभा मालू, प्रियंका भूतोड़िया, ऋतु जैन आदि ने अपने वक्तव्य और गीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी
मुनि विकास कुमार जी ने गीत का संगान किया। बीरगंज, नेपाल से आए हुए श्रावकों ने भी अपनी गीतिका की प्रस्तुति दी। वीरगंज सभा अध्यक्ष निर्मल सिंघी ने मुनिवृंद की यात्रा के प्रति मंगलकामना की। मुनि आनंद कुमार जी ने मुनि विकास कुमार जी के 12वें वर्षीतप का पारणा करवाया तथा उनके न्यातिलों की आज्ञा तथा गुरुदेव के आशीर्वाद से मुनि विकास कुमार जी को 13वें वर्षीतप का पच्चखान करवाया। बंसीलाल बोथरा ने पूज्यप्रवर का इस अवसर पर प्राप्त संदेश का वाचन किया। मुनि विकास कुमार जी के न्यातिले रूपचंद श्रीमाल, मुनि आनंद कुमार जी के न्यातिले सुरभि बैद ने अपनी प्रस्तुति दी।
कानपुर दिगंबर, स्थानकवासी, मूर्तिपूजक समाज के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कानपुर तेरापंथी सभा मंत्री संदीप जम्मड़ ने किया। बीरगंज सभा अध्यक्ष निर्मल सिंघी, मुनि विकास कुमार जी के न्यातिले रूपचंद श्रीमाल तथा वीरगंज तेममं की ओर से रेखा बैद को कानपुर तेरापंथ सभा ने साहित्य तथा उपर्णा ओढाकर स्वागत किया।